श्रीनाथ चिकित्सालय में पहली बार सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन हुआ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्रीनाथ हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी & ट्रॉमा सेन्टर बिजयनगर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। पहली बार श्रीनाथ हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी & ट्रॉमा सेन्टर में दो घंटे तक चले घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। ऑपरेशन डॉक्टर लोकेन्द्र सिंह चौहान और उनकी टीम द्वारा किया गया, जिसमें अब्दुल जब्बार पुत्र अमिरुद्दीन (71 वर्ष), निवासी गुलाबपुरा, को घुटनों की बीमारी से राहत मिली।
डॉक्टर लोकेन्द्र सिंह चौहान की अगुवाई में यह ऑपरेशन ब्यावर जिले का पहला और सबसे
बड़ा माना जा रहा है। चिकित्सालय प्रभारी डॉ अजय शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पूरी टीम ने तत्परता और सावधानी से काम किया। मरीज अब्दुल जब्बार की स्थिति अब स्थिर और उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है। मरीज
अब्दुल जब्बार की पत्नी शमीम बानू ने बताया कि उनके पति पिछले 15 सालों से घुटनों की समस्या से जूझ रहे थे। ऑपरेशन के बाद उन्हें राहत मिली है। मरीज के परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर लोकेन्द्र सिंह चौहान और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है। उक्त ऑपरेशन ब्यावर जिले व बिजयनगर के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि इससे अब स्थानीय मरीजों को बेहतर उपचार और सुविधाएं RGHS एवं आयुष्मान योजना के जरिये नि:शुल्क मिल सकेगी। श्रीनाथ हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी & ट्रॉमा सेन्टर बिजयनगर की इस सफलता ने ब्यावर जिले के लोगों में विश्वास बढ़ाया है। और यह चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।
श्रीनाथ चिकित्सालय में पहली बार सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन हुआ।
Leave a comment
Leave a comment