भाविप शाखा द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा फॉलो अप शिविर आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव )अग्रवाल ऐरन परिवार के सौजन्य से स्वर्गीय श्रीमती राजबाला ऐरन की पुण्य स्मृति में भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा के सानिध्य में निशुल्क नेत्र एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में चयनित 83 रोगियों में से 70 ने
मोतिया बंद का ऑपरेशन भीलवाड़ा लायंस नेत्र चिकित्सालय में कराया।
सभी की ऑपरेशन उपरांत जांच हेतु फॉलो अप शिविर स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में आयोजित किया गया । तकनीशियन नीलोफर और कैलाश शर्मा द्वारा उपस्थित 64 रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरित की जाकर आवश्यक सावधानी के निर्देश दिए । सेवा प्रमुख संपत व्यास ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी,भामाशाह सत्यनारायण ऐरन ,जितेश अग्रवाल, के डी मिश्रा, किशोर राजपाल,मनोज तोषनीवाल, महाविद्यालय प्राचार्य अतुल जोशी आदि ने सेवाएं प्रदान की।
भाविप शाखा द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा फॉलो अप शिविर आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment