उमराह के लिए 20 यात्री 12 दिसम्बर को होंगे रवाना,यात्रियों का इस्तकबाल कर मुबारकबाद दी।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मुस्लिम समुदाय के पवित्र शहर मक्का-मदीना की पवित्र यात्रा उमराह के लिए बिजयनगर से जाने वाले यात्रियों को रविवार को राजनगर में शंभू खान के निवास पर दस्तारबंदी और माल्यार्पण कर मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियो ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के संयोजक शंभू खान पठान ने बताया कि 18 सदस्यों का ग्रुप 12 दिसम्बर को बिजयनगर से रवाना होगा। इस दल में मोहर्रम कमेटी के सदर अब्दुल शकूर पठान किराना व्यापारी रऊफ भाई, अकबर कबाड़ी अब्दुल हकीम बिसायती सलीम उस्ताद पहलवान सहित अन्य लोग शामिल है।
डेजर्ट टूर एंड ट्रैवल कादरी हज उमराह एसोसिएट यात्रा संयोजक हाफिज अब्दुल रहीम ने बताया कि इस बार क्षेत्र से 25 यात्री यात्रा पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों का दल मक्का और मदीना में 20 दिन तक रहेगा और वहां के विभिन्न स्थानो की जियारत करेगा। इस अवसर पर सदर भूरा कुरैशी, हाजी जलाल भाई, हाजी हाकीम अली खान कायमखानी, हाजी फारूक भाई, हाजी बबलू भाई, हाजी प्यार मोहम्मद, हाजी वसीम जॉन कबाडी, पार्षद दाऊद भाई कुरेशी पूर्व पार्षद अब्दुल सलाम (बबलू भाई) मास्टर अब्दुल हमीद बिसायती, मा० अरवत्यार अली सहित समाज जनों ने माल्यार्पण की यात्रा की शुभकामनाएं दी।
उमराह के लिए 20 यात्री 12 दिसम्बर को होंगे रवाना,यात्रियों का इस्तकबाल कर मुबारकबाद दी। ====
Leave a comment
Leave a comment