भाविप शाखा द्वारा 110 वरिष्ठ नागरिक रोडवेज रियायती पास वितरण किए गए।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा विगत 22 नवंबर को आयोजित वरिष्ठ नागरिक रोडवेज बस रियायती पास शिविर में आए 115 आवेदनों में से स्वीकृत 110 पास का वितरण शनिवार को स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में किया गया । वरिष्ठ नागरिकों ने अपने पास प्राप्त कर भारत विकास परिषद के सेवा कार्य की सराहना की। इस अवसर पर प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा, किशोर राजपाल,ओम प्रकाश शर्मा , सेवा प्रमुख संपत व्यास, सत्यनारायण अग्रवाल , दिनेश छतवानी ने वितरण में सहयोग प्रदान किया।
भाविप शाखा द्वारा 110 वरिष्ठ नागरिक रोडवेज रियायती पास वितरण किए गए।
Leave a comment
Leave a comment