शाहपुरा अभिभाषक संस्था चुनाव 13 दिसम्बर को
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा अभिभाषक संस्था 2025 की नई कार्यकारणी के चुनाव 13 दिसम्बर को न्यायालय परिसर शाहपुरा में होंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट शिवराज कुमावत ने अभिभाषक संस्था चुनाव कार्यक्रम 2025 जारी किया इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट हितेष शर्मा और एडवोकेट गणपत बंजारा मौजूद रहे।
एडवोकेट शिवराज कुमावत ने बताया कि शाहपुरा अभिभाषक संस्था की नई कार्यकारणी 2025 के लिए चुनाव 13 दिसम्बर को करवाएं जाएंगे।
वन बार वन वोट के शपथ पत्र संस्था के सदस्यों से मांगे गये जिनमें कुल 76 सदस्यों ने शपथ पत्र प्रस्तुत किए जिनकी सूची आज दिनांक 10 दिसंबर को प्रकाशित की गई ओर आपत्तियों के निस्तारण के बाद दिनांक 11 दिसंबर को 11 बजे अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र भरने की तिथि दिनांक 11 दिसंबर को 12 बजे से 3 बजे तक, जांच का समय 3 से 3.30 बजे तक, वैध नामों की सूची 4 बजे। नाम वापसी दिनांक 12 दिसंबर को 11 बजे तक, उम्मीदवारों की सूची 1.15 बजे तक । मतदान दिनांक 13 दिसंबर को 10.30 बजे से 3.30 बजे तक होगा और उसके बाद मत गणना ओर परिणाम जारी किया जायेगा।