*विद्यालय में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी – गुर्जर*
*गुंदली में आयोजित हुआ वॉलिंटियर प्रशिक्षण*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
गुंदली : 10 दिसंबर /राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदली में आज वालंटियर प्रशिक्षण आयोजित हुआ ! प्रशिक्षण के केआरपी महेश मंडोवरा ने बताया कि प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए ग्राम पंचायत सरपंच शंभूलाल गुर्जर ने कहा कि प्रेरक अपना काम पूरी निष्ठा से करेंगे एवं विद्यालय में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी ।उद्घाटन सत्र के बाद प्रशिक्षण देते हुए केआरपी मंडोवरा ने सर्व प्रथम प्रशिक्षण का परिचय दिया एवं प्रारंभिक शिक्षा की चुनौतियों पर चर्चा की ।इसके साथ ही वॉलिंटियर्स के कार्य एवं भूमिका शिक्षा कार्यक्रमों में समुदाय की भागीदारी, विद्यालय प्रबंध समिति का गठन, प्रक्रिया एवं कार्य,बालिका शिक्षा में प्रेरकों की भूमिका,प्रभावी संवाद एवं संप्रेषण कौशल,टीम भावना,शिक्षा के लिए वातावरण निर्माण हेतु विशेष अभियान पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण में गांव के प्रेरक शंभू लाल गुर्जर,महावीर सेन, श्यामलाल सुथार, सोनू शर्मा, नारायण लाल गुर्जर, देवा लाल गुर्जर, शिव लाल गुर्जर, पप्पू लाल गुर्जर,नवीन सेन,राजमल गुर्जर उपस्थित थे । अंत में प्रधानाचार्य लादूराम दाधीच ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रेरकों का सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।