क्षेत्र में कुछ दिनों से सर्दी के हुए तिखे तेवर, गणेश जी को ऊनी वस्त्र व टोपा पहनाया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में कुछ दिनों से सर्दी के तिखे तेवर देखने को मिल रहें हैं। दिन में धूप की वजह से थोड़ी राहत मिलती है, परन्तु सुबह व शाम को कड़ाके की ठंड पडना शुरू हो गई है। शाम होते ही लोग अपने घरों में घूस जाते है या ठंड से बचने के लिए अलावे का सहारा ले रहे है। भगवान् को भी सर्दी से बचाव हेतु पुजारी ऊनी कपड़े का उपयोग कर रहे है। श्री सिद्ध गणेश मंदिर के पुजारी शंकर प्रसाद वैष्णव ने भी मोक्षदा एकादशी व बुधवार का विशेष संयोग होने से रिद्धि -सिद्धि व गणेश जी महाराज का विशेष श्रृंगार (चौला) किया व भक्तों ने सर्दी से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र व टोपा धारण कराया पुष्पमाला, पुष्प, दुर्वा, चढ़ाकर मनमोहक श्रृंगार किया ऋतुफल व लड्डूओं का भोग लगाया इस शुभ अवसर पर श्रृद्धालुओं ने आरती में शामिल होकर गणेश जी महाराज से श्रेत्र में खुशहाली की कामना की ।
क्षेत्र में कुछ दिनों से सर्दी के हुए तिखे तेवर, गणेश जी को ऊनी वस्त्र व टोपा पहनाया।
Leave a comment
Leave a comment