अखंड ज्योति कलश यात्रा का शहर में जगह जगह स्वागत किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव )
गायत्री परिवार द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार में स्थित अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश में ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है। दिव्य ज्योति कलश के गुलाबपुरा में प्रवेश पर गायत्री परिवार गुलाबपुरा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राधा कृष्ण महाकालेश्वर मंदिर पर रात्रि दीप प्रज्वलन और यज्ञ उपरांत प्रातः शोभायात्रा के रूप में शहर में ज्योति कलश दर्शनार्थ लाया गया, जिसका श्री राम मंदिर, मनसा पूर्ण बालाजी मंदिर भीलवाड़ा रोड, पाराशर परिवार,श्री चारभुजा मंदिर व कुड़ी वाले बालाजी सहित स्थलों पर स्वागत किया गया। भारत विकास परिषद व संस्कार भारती द्वारा स्थानीय टीकम चौराहे पर पुष्प वर्षा और आरती कर स्वागत किया गया। ज्योति कलश यात्रा हुरडा ,जिंक कॉलोनी होते हुए आगूचा के लिए रवाना हुई । इस दौरान गायत्री परिवार के रतनलाल काबरा, सत्यनारायण नागर,कृष्ण गोपाल लड्ढा , प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू भाई ,नवनीत कास्ट ,नंदलाल तोषनीवाल, शिवप्रसाद, संस्कार भारती के अरुण कांत शर्मा,नरपत सिंह राठौड़,भाविप के किशोर राजपाल,संपत व्यास, गोपाल जोशी, गायत्री प्रसन्न दत, अविनाश पाराशर, ज्योति पाराशर,ओम प्रकाश शर्मा, गोपाल दाधीच,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, भगवती देवी मूंदड़ा, मीनाक्षी भाटिया सहित कई मातृशक्ति कलश शोभा यात्रा में शामिल थे।
अखंड ज्योति कलश यात्रा का शहर में जगह जगह स्वागत किया गया।
Leave a comment
Leave a comment