*भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल लोकसभा में प्रश्न पूछने में छठे स्थान पर आए*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा
संसद के दोनों सदनो द्वारा शीतकालीन सत्र 2024 के जारी किये गए आंकड़े में राजस्थान के सांसदों का प्रश्नकाल का Leap Analysis report कार्ड जारी किया गया जिसमें भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल 6 स्थान पर रहे ।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि संसद के दोनों सदनों का Analysis report कार्ड आज जारी किया गया जिसमे सबसे अधिक सवाल पूछने वाले सांसदों में भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल छठे स्थान पर रहे अग्रवाल ने शीतकालीन सत्र के दौरान 28 प्रश्न पूछे व 2 सवाल 377 के तहत पटल पर रखे व 1 आपातकाल पर अपना व्यक्तव्य दिया । भीलवाड़ा जिले के इतिहास में शीतकालीन सत्र के दौरान सर्वाधिक प्रश्न पूछने वाले सांसद है अग्रवाल