संस्कृत भारती द्वारा गीता जयंती महोत्सव मनाया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय संस्कृत भारती द्वारा संचालित गीता शिक्षण केन्द्र द्वारा श्री राधाकृष्ण महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में गीता जयंती महोत्सव पूज्य संत श्री कृष्णप्रेमानन्द सरस्वती जी महाराज के परम सानिध्य एवं आतिथ्य में मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सत्यनारायण राठी ने की। मुख्य वक्ता महावीर प्रसाद भट्ट प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल कोटडी, विशिष्ट अतिथि संत श्री सत्यगोपाल महाराज गौ भक्त एवं गौ कथा वाचक रहे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और गीताजी के दीप प्रज्वलन किया गया। संस्कृत भारती भीलवाड़ा जनपद मंत्री शंकर लाल सेन ने ध्येय मन्त्र से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। गुलाबपुरा विकासखंड संयोजक हिम्मत सिंह राठौड़ ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय करवाया। सामूहिक मधुराष्टकम् के सस्वर गायन के पश्चात् संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रान्त के प्रान्त मन्त्री डॉ परमानंद शर्मा के नेतृत्व में गीताजी के 11 वें एवं 12वें अध्याय का मूल पाठ किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुश्री भूमिका दाधीच ने 15 वें अध्याय का कंठस्थ सस्वर पाठ करके सभी का मन जीत लिया। कार्यक्रम में अतिथियों के उद्बोधन व आशीर्वचन के पश्चात गिरिराज वैष्णव गीता शिक्षण केंद्र संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया। सामूहिक गीता जी की आरती के पश्चात् पण्डित श्री ललित कुमार ने कल्याण मंत्र करवाया। कार्यक्रम में संस्कृत भारती चित्तौड़प्रांत प्रांतमंत्री डॉ परमानंद शर्मा, भीलवाड़ा जनपद मंत्री शंकर लाल सेन, विकासखंड संयोजक हिम्मत सिंह राठौड़, गीता शिक्षण केंद्र संयोजक गिरिराज वैष्णव, सहसंयोजक महावीर प्रसाद टेलर, कोषाध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर, बालू राम जोशी सहित कई माता बहने, बच्चे, युवा,वृद्धजन और भक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल सेन भीलवाड़ा जनपद मंत्री ने किया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। ज्ञात रहे की डॉक्टर परमानंद शर्मा के नेतृत्व में 30 जुलाई 2023 से स्थानीय गुलाबपुरा नगर में गीता जी का साप्ताहिक पाठ अनवरत किया जा रहा है।
संस्कृत भारती द्वारा गीता जयंती महोत्सव मनाया गया।
Leave a comment
Leave a comment