ग्राम बड़ला के राजकीय विधालय में बालिकाओं को साईकिले वितरित की गई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम बड़ला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई। ग्राम पंचायत बडला की सरपंच आशा देवी , ग्राम सचिव हेमा मीणा, एसएमसी के अध्यक्ष घनश्याम भील ,एसडीएमसी के सचिव संजय ओसवाल ,सदस्य कमलेंद्र सिंह, श्याम लाल गुर्जर, गोपाल लाल टेलर, माधव लाल बैरवा, नीलम जैन, नीलिमा जोशी, गोरधन लाल खटीक, विद्यालय स्टाफ और प्रधानाचार्य गोपाल लाल भील की उपस्थिति में साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर महिला सरपंच आशा देवी ने बालिकाओं को सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए सरकारी विद्यालय में पढ़ने की बात कही। अगर हम सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं तो सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका हमें सीधा-सीधा लाभ मिलता है, इसलिए हमें निजी स्कूलों के बजाय सरकारी विद्यालयों में हमारे बालक और बालिकाओं को पढ़ना चाहिए। यहां अच्छे शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है व विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। कम खर्चे में अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं। प्रधानाचार्य गोपाल लाल भील ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्राम बड़ला के राजकीय विधालय में बालिकाओं को साईकिले वितरित की गई।
Leave a comment
Leave a comment