*हरित संगम मेला के तहत शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ, विभिन्न श्रेणियों में हुए रोमांचक मुकाबले*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 19 दिसंबर। अपना संस्थान एवं नगर निगम भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 जनवरी से आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय हरित संगम (पर्यावरण मेला – 2025) के तहत क्रीड़ा भारती के निर्देशन में आयोजित चतुर्थ खेलकूद प्रतियोगिता के क्रम में हरिकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर सुभाषनगर भीलवाड़ा में शतरंज प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला वर्ग) का शुभारंभ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि महावीर आर्य सह सचिव क्रीड़ा भारती चित्तौड़ प्रांत, विशिष्ठ अतिथि कैलाश डाड सचिव जिला शतरंज संघ, राजेन्द्र काबरा, अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, महानगर एवं अध्यक्षता के. सी. पंवार पूर्व पीएमओ एम जी हॉस्पिटल व संरक्षक सर्वे भवन्तु सुखिनः संस्था ने की।
अपना संस्थान सचिव साधना मेलाना ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में U-7, U-9, U-11, U-13 तथा सीनियर श्रेणियों में मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में पुरुष वर्ग में सत्यनारायण पुरोहित, विश्वजीत सिंह, रोशन देवपुरा, राजेश सोमनी, सुनील व्यास, राजेश चौधरी, ललित जोशी तथा महिला वर्ग में कमलेश काबरा, राजेश आचार्य, उमाशंकर शर्मा, गोविंद धोबी, विजय सरगरा, संजय शर्मा का सक्रिय सहयोग रहा