*पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम 24 दिसंबर को*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा:– पौष मास के पुण्य अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, ट्रैफिक पुलिस थाना, रेलवे फाटक के पास भीलवाड़ा, पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन 24 दिसंबर मंगलवार को होगा!
श्रीराम सत्संग समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश बूलिया और मंत्री बालमुकुंद शर्मा ने पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन सभी भक्तों की ओर से होगा! कार्यक्रम स्थल श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, ट्रैफिक पुलिस थाना के पास दोपहर 12:00 बजे भोग लगेगा, उससे पूर्व सुबह 11.00 बजे देर श्री हनुमान चालीसा पाठ, विजय महामंत्र जप, श्री राम स्तुति और आरती का भी आयोजन रहेगा उसी के बाद सभी भक्तों द्वारा हनुमान जी महाराज और श्री राम दरबार के धूमधाम से पौष बड़ा का भोग लगाएंगे! भोग के पश्चात ही भक्तों को प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा ! कार्यक्रम के प्रभारी बाबू लाल सेन ने आग्रह किया की सभी भक्तगण समय पर पधारे और संकीर्तन और प्रसाद का आनंद ले!