पीडब्ल्यूडी की अनदेखी: दो माह बीत जाने के बाद भी नहीं ली सुध
रायला: तीन जगह टूटी पुलिया आने-जाने का रास्ता हुआ बंद
दूसरे रास्ते से अर्थी ले जाते।
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
रायला. कस्बे में स्थित बगीची हनुमानजी के यहां बनी पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त जगह-जगह से बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रायला से दीगदी खेड़ा जाने का मुय मार्ग है। सार्वजनिक निर्माण विभाग इस तरफ ध्यान दें। अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। गड्ढे के झाड़ियां रखी है। रात व दिन के समय में गड्ढे के अंदर गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। यह रोड 24 घंटा चलता रहता है। उसकी जिमेदारी प्रशासन की होगी। मोक्ष धाम जाने का मुय रास्ता है। पुलिया खत्म होते ही थोड़ी सी जगह में वाहन निकलते हैं। किसी के मृत्यु हो जाए तो दूसरे रास्ते से जाना पड़ेगा। आधा किलोमीटर दूर जाकर मुय रास्ता दगदी खेड़ा होकर जाना पड़ता है। ग्रामवासियों ने पूरी नई पुलिया बनाने की मांग की है। सरपंच गीतादेवी जाट ने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि टूटी हुई पुलिया को पूरी तरह से नई बनाया जाए और बहुत जल्दी ग्रामीणों को रात दिलाई जाए।