विधायक सांखला ने श्री विजय गौशाला में मकर संक्रांति पर गौसेवा कार्य किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मकर संक्रांति के पावन पर नेशनल हाईवे पर स्थित श्री विजय गौशाला का अवलोकन किया व गायों को गुड़ खिलाकर गौसेवा कार्य किया एवं कड़ाके की ठंड के बचाव के लिए गौशाला मे कार्यरत गौ पालको को कंबल ओड़ाकर सेवा कार्य किया तथा गौशाला की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़, विजय गौशाला के अध्यक्ष देवराज खाबया, ज्ञानचंद कोठारी, आशीष सांड, मदन बाल्दी, विकास आचार्य, किरण सिंह, सहित जैन समाज के गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
विधायक सांखला ने श्री विजय गौशाला में मकर संक्रांति पर गौसेवा कार्य किया।
Leave a comment
Leave a comment