महुआ प्रो कबड्डी लीग सीजन 2 का खिताब महुआ पलटन ने जीता।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ में आयोजित प्रो कबड्डी लीग सीजन-2 का फाइनल महुआ पलटन और महुआ दंबग के बीच हुआ ।जिसमें महुआ पलटन 31-24 से विजय रही। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार खटीक, कृष्ण गोपाल सिंह,जितेंद्र प्रजापत, संजय जैन,मुकेश खटीक ,विक्रम सिंह सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजक कमेटी के सदस्य देवराज माली,शिव हाड़ा, सुरेश वैष्णव, विजय वैष्णव ओर राजेन्द्र सिंह ने सफल आयोजन के लिये सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।