तीन दिवसीय अर्हम स्वात्मा साधना शिविर में प्रतिभागियों ने लिया भाग।
=====
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) आचार्य विद्यासागर जी महाराज के शिष्य अर्हम योग प्रणेता मुनि श्री १०८ प्रणम्य सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय अर्हम स्वात्मा साधना शिविर आर के कम्यूनिटी सेंटर किशनगढ़ में आयोजित हुआ, जिसमे गुलाबपुरा से तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत किशनगढ़ द्वारा आयोजित शिविर में स्वात्मा को जानने के साथ योग सामयिक का महत्व बताया गया। मुनि श्री ने “समता सर्वभूतेषु” का अर्थ समझा कर शिवरार्थियों को इसे जीवन में उतारने का उपदेश दिया। शिविर में देश विदेश के 106 शिविरार्थियों ने भाग लिया जिन्होंने लगातार 84 घंटे त्रिगुप्ति मौन रहकर आत्मसाधना की। शिविरार्थियों ने सांसारिक भाग दौड़, बिना मोबाइल परिवार के मौनपूर्वक योग ध्यान साधना और चेतना जागृत करने की कला सिखाई गई । साधना शिविर में गुलाबपुरा से रतन कुमार जैन, अभिषेक जैन व सोमा देवी पाटनी ने भाग लिया।
तीन दिवसीय अर्हम स्वात्मा साधना शिविर में प्रतिभागियों ने लिया भाग।
Leave a comment
Leave a comment