उपखण्ड कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड कार्यालय सभागार में एसडीएम रोहित सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक ली। बैठक में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस को भव्यता के साथ मनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर अलग अलग कार्य सौंपा गया। एसडीएम चौहान ने बैठक में कहा कि कार्यक्रम देश भक्ति के ओतप्रोत सांस्कृतिक गीतों, गानों से होना चाहिए। गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन, कार्य के लिए भी प्रतिभावो सम्मानित किया जायेगा। बैठक में पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व विभिन्न राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधान, प्रतिनिधि,औधोगिक ईकाई के प्रतिनिधि एवं नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
उपखण्ड कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment