खारीग्राम मयूर मिल ने बाड़ी माता गौशाला में किये दो लाख भेट।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय खारीग्राम मयूर मिल
के मजदूर संघ एवं कार्यकारिणी ने बाड़ी माता गौशाला में दो लाख ग्यारह हजार की राशि का चेक देखकर सहयोग प्रदान किया। मकर संक्रांति के अवसर पर खारी ग्राम मील से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एस. के. तिवाड़ी, पवन गुप्ता, बी के सिंहल , इंटक नेता मोहम्मद इलियास , किशन सिंह , ओ. पी पारीक , राजेश सिंह, केशर सिंह एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने बाड़ी माता और गौ माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं सहयोग राशि का चेक भेट किया गया।
खारीग्राम मयूर मिल ने बाड़ी माता गौशाला में किये दो लाख भेट।
Leave a comment
Leave a comment