*श्रेया कुमावत भावी पीढ़ी की श्रेष्ठ प्रेरणा श्रोत बालिका- विधायक अशोक जी कोठारी*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा शहर में राजस्थान का सबसे बड़ा फ्लावर शो 2025 का आयोजित किया गया, जिसमें ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत को भी जाने का सुअवसर मिला। इस आयोजन में विधायक अशोक जी कोठारी और समाज सेवी त्रिलोक चंद जी छाबड़ा ने शिरकत की।
सोसायटी सचिव प्रियंका सोमाणी ने श्रेया कुमावत द्वारा लम्बे समय से पर्यावरण क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य के बारे में विधायक को अवगत कराया। विधायक जी ने श्रेया की प्रशंसा करते हुए उसे आशीर्वाद और भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए जिले की भावी पीढ़ी की प्रेरणा श्रोत बालिका बताया।
इस आयोजन में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से एक्सपर्ट गार्डनर और विशेषज्ञ शामिल हुए, जिनमें से श्रेया कुमावत सबसे कम उम्र की थीं। फ्लावर शो में कई प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों के 10 हजार पौधों से प्रदर्शनी सजाई गई थी, साथ ही कई प्रकार के बोनसाए पौधों एवं भगवान रामलला की थीम पर प्रदर्शनी लगाई गई थी।
प्लांट लवर सोसाइटी के सचिव प्रियंका जी सोमाणी ने बताया कि लोगों को प्रकृति की सुंदरता और उसके महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के बीच रहने, अपनी संस्कृति और सभ्यता के साथ जीने, और संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है।