सर्व हिन्दू समाज द्वारा सप्ताहिक, सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ टीम द्वारा अनवरत प्रत्येक शनिवार को अलग अलग मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है, शनिवार को 137 वां पाठ आरके पुरम में अरविन्द सोमानी के यहां पर किया गया पाठ के दौरान अरविंद सोमानी की ओर से 5100, संजय लड्ढा 2100, शिव लड्ढा 1100, प्रकाश कोठारी 1100 रूपये का माधव गौ उपचार केंद्र को एम्बुलेंस निमित सहयोग राशि समर्पित की गई। इस दौरान किशोर राजपाल, महेश उपाध्याय, चंद्रकांता बाहेती, बृजेश माथुर, सूर्यप्रकाश पाराशर, सुनील सोमानी, प्रेमचंद दिनवानी, मुकेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, नवनीत जांगिड, जगदीश चौबे, सागर नवाल, सहित कई भक्तगण मौजूद थे। आगामी 138 वां पाठ हाउसिंग बोर्ड में करंट वाले बालाजी की पास किया जायेगा।
सर्व हिन्दू समाज द्वारा सप्ताहिक, सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया गया।
Leave a comment
Leave a comment