राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर, का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिजयनगर नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती अनीता मेवाड़ा व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल जैन एवं विधायक प्रतिनिधि एसडीएमसी अमित जैन, विधायक प्रतिनिधि एसडीएमसी हनुमंत पीपाड़ा, पार्षद निकिता पीपाड़ा, भामाशाह राजेश तिवाडी, रफीक मंसूरी गुलाबपुरा, बालमुकुंद कोगटा, कैलाश सोनी, बाबूदीन मंसूरी पूर्व प्रधानाचार्य सहित विशिष्ट अतिथियों का विधालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं खेल प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया, विद्यालय से 2025 मे सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों ने भी विद्यालय विकास में योगदान हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्राध्यापक धीरज सिंह चौहान, अशोक कुमार अमरवाल ,श्रीमती सरिता जैन, एवं श्रीमती चंद्रकांता छीपा नीलमा शर्मा का अभिनंदन किया गया। नगर पालिका द्वारा विद्यालय को दिए जा रहे हैं भौतिक सहयोग हेतु आभार प्रकट किया गया। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अनीता मेवाड़ा ने बोर्ड परीक्षार्थियो को परीक्षा तैयारी हेतु प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। प्रधानाचार्य श्रीमती उषारानी बंसीवार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री लादूराम छालरा एवं जावेद अली वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया।
राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment