
श्री सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया के मुख्य पुजारी वैष्णव का किया स्वागत सत्कार।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में श्री साँवलिया सेठ मन्दिर मण्डफिया चितोड़ के मुख्य पुजारी भगवान दास वैष्णव, हिमांशु वैष्णव के पहुंचने पर किया स्वागत अभिनंदन। श्री सावरीया सेठ मंदिर के मुख्य पुजारी वैष्णव का सथाना बाजार में मनोज सोनी व नीलेश मेहता के निवास पर भक्तों ने स्वागत अभिनंदन किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष इंद्रजीत मेवाडा, दिलीप मेहता, राजू सोनी, सत्यनारायण सोनी, वेदप्रकाश सोनी, गोरु सोनी, प्रदीप वैष्णव , विजय, राहुल, रुपेश सोनी, नवीन चौधरी, भगवती सेन, सहित भक्तों ने साफा बंधन कर स्वागत अभिनंदन किया। मुख्य पुजारी वैष्णव महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया।