
महाकुंभ मेला परिसर में 2 कारों में आग लगने से मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट से हादसा
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. हालांकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी थी जिसके बाद उसने दूसरी कार को भी चपेट में ले लिया. हालांकि इससे कोई क्षति नहीं हुई है.
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में शनिवार सुबह दो कारों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि वाराणसी से मेले क्षेत्र में प्रवेश कर रही एक कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि इसके पास खड़ी दूसरी कार भी चपेट में आ गई.