महिला अधिकारिता एवं राजीविका की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राजस्थान मरु उड़ान योजना के तहत महिला अधिकारिता एवं राजीविका के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक स्तर यह संवाद कार्यशाला का आयोजन श्रीमती चेन सोनवाल बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता मे हुरडा पंचायत समिति सभागार मे आयोजित किया गया। कार्यशाला में पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र से केंद्र प्रबंधक गंगा दाधीच द्वारा मानसिक स्वास्थ्य क्या है एवं मानसिक स्वास्थ्य से हम किस तरह निजात पा सकते हैं और शारीरिक स्वास्थ्य पर जानकारी देते हुए माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबंधन पर बताया गया। महिलाओ को सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करने के बारे में व सर्वाइकल केंसर, ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण व उपचार के बारे मे बताया की महिलाओ को अपने स्वास्थ्य की जाँच जरूर करनी चाहिए।सखी सेंटर व पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र के बारे में जानकारी दी। महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र से साक्षी श्रीवास्तव व प्रमिला तंवर ने बताया की महिलाये हिंसा से पीड़ित हो तो किस तरह सलाह व सहायता की जाती हे।बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सरकारी योजनाओं की की जानकारी दी गई। श्रीमती आशा गर्ग महिला पर्यवेक्षक द्वारा विभागीय योजना व व्यवसाय कौशल प्रबंधन पर महिलाएं किस तरह आत्मनिर्भर बन सकती है जानकारी दी गई। राजीविका से ब्लॉक प्रबंधक धर्मचंद्र खोईवाल ने समूह से आए महिलाओ मे बदलाव के बारे मे बताया। श्रीमती ममता कॉन्स्टबल थाना गुलाबपुरा व हमेंद्र चौधरी ने महिलाओ के क़ानून के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। रिंकू राठौर महिला पर्यवेक्षक व पूनम सुखवाल ने भी आपने विचार रखे। कार्यक्रम मे हुरड़ा ब्लॉक से ब्लॉक स्तर से 85 महिलाये उपस्थित थी।
महिला अधिकारिता एवं राजीविका की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।

Leave a comment
Leave a comment