राजकीय नारायण विधालय में करियर मेले का हुआ आयोजन।
======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में करियर मेला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर फरियाद मोहम्मद खान बापू नगर भीलवाड़ा एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य उषा रानी बंसीवर व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रहलाद शर्मा, शिक्षक श्रीराम शर्मा एवं बाबूदिन पूर्व प्रधानाचार्य के अतिथि में हुआ।करियर मेले में करियर प्रदर्शनी निबंध प्रतियोगिता, साहित्य संकलन एवं पत्र वाचन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले को पारितोषिक व मूवमेंट तो देकर पुरुस्कृत किया गया। डॉक्टर फरियाद मोहम्मद द्वारा स्थानीय विद्यालय को एक लाख का फर्नीचर 66 टेबल स्टूल सेट से प्रेम भेंट किया गया, इसी विद्यालय के विद्यार्थी रह चुके हैं भामाशाह डॉक्टर फरियाद खान का संस्था प्रधान द्वारा एवं साला परिवार द्वारा सफा बंधन एवं भामाशाह सम्मान शील्ड प्रदान की गई। डॉक्टर ने विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन एवं संस्कृति जीवन हेतु उद्बोधन दिया इस दौरान धीरज सिंह चौहान, श्रीमती अनीता चौधरी, महावीर प्रसाद व्यास, लादूराम पुरुषोत्तम छीपा, जावेद अली सहित मौजूद थे। संस्था प्रधान द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
राजकीय नारायण विधालय में करियर मेले का हुआ आयोजन।

Leave a comment
Leave a comment