राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष भड़ाना का आगूंचा में किया स्वागत।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम आगूँचा में राजस्थान सरकार देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री भाजपा सरकार ओम प्रकाश भड़ाना का शहीद भगत सिंह स्मारक पर भगत मण्डली आगूँचा के कार्यकर्ताओ द्वारा साफा व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष भड़ाना ने शहीद भगत सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष गजमल गुर्जर, भोपाल गुर्जर, साँवर लाल गुर्जर, घिसा लाल साहू, अनिल जोशी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष भड़ाना ने कार्यकर्ताओ को शहीद भगत सिंह जी से जुड़े आयोजन पर बुलाने हेतु कहा ।
राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष भड़ाना का आगूंचा में किया स्वागत।

Leave a comment
Leave a comment