
*भाजपाईयों ने पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी*
*
*विधायक बैरवा ने कार्यकर्ताओं से जिले के लिए सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा पंचायत समिति परिसर स्थित विधायक आवास पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
युवा नेता पवन सुखवाल ने बताया की विधायक लालाराम बैरवा ओर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़ ओर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई विधायक लालाराम बैरवा ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा जिले के लिए किए जा रहे सकारात्मक पहलुओं को बताया एवं क्षेत्र के विकास की योजना को और अधिक गति से चलने हेतु इस बजट सत्र में भी क्षेत्र की मांगों को रखा जाएगा सभी पदाधिकारी को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की बात की एवं सुझाव रखें
इस मोके भाजपा नेता पंकज सुगंधी, बालाराम खारोल , गोपाल घूसर, नरेश व्यास , पार्षद अशोक छीपा, मोहन गुर्जर, मुकेश खटीक, पवन सुखवाल चीनू बैरागी, महेंद्र रायका , दीपक पारिक फुलिया मंडल से विजय पाराशर और दिलखुश महीला मंडल से शारदा सोनी , सुनिता बलाई आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे।