गोमा बाई नेत्र चिकित्सा शिविर में 81 रोगीयों का परिक्षण किया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गोमा बाई होस्पिटल नीमच द्वारा गुलाबपुरा महेश कोलोनी सामुदायिक भवन में नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 81 रोगीयों की आंखों का परीक्षण किया गया, उसमें से 39 रोगीयों की आंखों का ऑपरेशन हेतु रेफर किया गया है, जिनको 17 फरवरी को गोमा बाई होस्पिटल नीमच ले जाया जायेगा। शिविर में आसपास के क्षेत्रों से लोग शिविर में पहुंचे।
गोमाबाई नेत्र परीक्षण शिविर में डॉक्टर घनश्याम पांडेय के सानिध्य में गोमा बाई हॉस्पिटल नीमच की टीम ने सेवाएं दी। इस दौरान शिविर में सेवानिवृत्त तहसीलदार श्याम आमेटा, पार्षद प्रियंका शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी, सतीश पराशर, फ़तहलाल काटेड, कमलेश आमेटा, अनिल साहू, उदय लाल टेलर सहित मौजूद थे।
गोमा बाई नेत्र चिकित्सा शिविर में 81 रोगीयों का परिक्षण किया गया।

Leave a comment
Leave a comment