महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पुलिस थाना गुलाबपुरा के बारे में विधिक सलाहकार साक्षी श्रीवास्तव और सामाजिक सलाहकार प्रमिला तंवर ने जानकारी दी, जिसके अंतर्गत घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना,बाल विवाह, साइबर क्राइम,कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न आदि के बारे में बताया और किसी भी समस्या से पीड़ित होने पर केंद्र पर आकर निशुल्क कानूनी सहायता लेने का मार्गदर्शन दिया, साथ ही पुलिस थाना में कार्यरत महिला कांस्टेबल ममता गुर्जर, संजना चौधरी ने विशेष महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए नवगठित कालिका पेट्रोलियम यूनिट के बारे में बताया व जागरूक किया तथा राजकोप सिटीजन ऐप के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय स्टाफ से प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा, व्याख्याता विजय सिंह, वीरेंद्र टेलर ,सत्येंद्र गर्ग, सरिता बेरवा, अक्षत गुप्ता,हर्षिता गुप्ता, बृजेश दाधीच एवं लगभग 60 छात्र छात्राएं मौजूद थे ।
महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी। =====

Leave a comment
Leave a comment