श्री गाँधी विद्यालय में मातृ- पितृ पूजन दिवसमनाया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। विद्यालय विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह व विशिष्ट अतिथि अरविंद लड्ढा थे । संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया मातृ- पितृ पूजन दिवस के उपलक्ष में बताया कि माता-पिता ही वास्तविक भगवान है प्रत्येक विद्यार्थियों को माता-पिता के दिए हुए संस्कारों को अपना कर जीवन को श्रेष्ठ बनाया जा सकता है प्रत्येक विद्यार्थी माता-पिता के ऋण को नहीं चुका सकता है, एक भजन ” माता-पिता की कर लो सेवा,सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है। कार्यक्रम के अंत में पुलवामा में हुए हमले वर्षगांठ पर शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान विद्यालय के स्टाफ साथी अरविंद व्यास,राकेश शर्मा,मुकेश सेन, सूर्य प्रकाश गर्ग, निराशा जैन,श्रीकांत दाधीच, सुनील धाकड़,मोनिका आसोपा,हेमा देवी जाट, विधि मेठानी, विजयलक्ष्मी शर्मा आदि मौजूद थे।
श्री गाँधी विद्यालय में मातृ- पितृ पूजन दिवसमनाया गया।

Leave a comment
Leave a comment