
*हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज संगम पर 144 मीटर लंबी चुंदड़ी समर्पित की*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा:– प्रयागराज महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर मेवाड़भूमि, वस्त्र नगरी, भीलवाड़ा के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने 12 युग (144 वर्ष) के बाद आयोजित “अमृत महाकुंभ” पर “गंगा –यमुना–सरस्वती” के पावन संगम तट पर हजारों श्रद्धालुओं के सान्निध्य में 144 मीटर लम्बी “राजस्थानी चुंदड़ी” समर्पित की! इस अवसर पर सभी ने सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की मंगल कामना हेतु गंगा मैया से आराधना करके की!
विश्व हिंदू परिषद् के बद्रीलाल सोमानी ने प्रयागराज महाकुंभ से जानकारी देते हुए बताया की प्रयागराज महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक पर्व पर “अमृत स्नान” का शुभ योग 144 वर्ष बाद पुनः बना! 144 वर्ष के उपलक्ष्य में 144 मीटर लम्बी चुंदड़ी लाखों भक्तों की साक्षी में, हजारों भक्तों के करकमलों से यह चुंदड़ी “प्रयागराज संगम” पर गंगा मैया को समर्पित की गई, मेवाड़ भूमि, वस्त्र नगरी, भीलवाड़ा के भक्तों ने पहले “ब्रह्म वेला” में “संगम पर अमृत स्नान” करके विधि विधान से गंगा मैया की पूजन अर्चना की, उसके बाद सूर्योदय की पहली “किरण की साक्षी” में इस शुभ पल पर मेवाड़ की सभी मातृशक्ति ने भी “लाल चुंदड़ी” ही धारण की ओर सभी पुरुषों ने “शुभ्रवेश” धारण करके, एक रुपता की झलक दिखाई ! इस अवसर पर प्रयागराज में श्याम लाल ओझा, शिवनारायण व्यास, बाबू लाल सेन, रामबाबू गौड़, रामेश्वर ईनाणी, विनीत द्विवेदी, हंसराज यादव, भारत गैंगट, प्रहलाद जागेटिया, मोनिका सिंह, विद्या प्रसाद जोशी, बजरंग सिंह चौहान, देवीलाल जाट, नरेश मूंदड़ा, चुन्नीलाल सिंधी, राजेंद्र पुरोहित, अनुसूया चौहान, प्रकाश माली, उमेश पाराशर, मधुबाला यादव,ने विभिन्न व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया! गंगा मैया को अर्पित करते समय वहां के लाईफ गार्ड के सदस्यों, स्थानीय प्रशासन और केवट समाज के बंधुओं का विशेष योगदान रहा!