*प्रदेश के बजट में क्षेत्र को मिले विकास के कई नए आयाम डॉ लालाराम बेरवा*
*जिले के लिए मुख्यमंत्री ओर समिति को लिखे पत्र प्रेस के सामने रखे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा,23फरवरी25
राज्य सरकार के बजट में क्षेत्र को कई विकास के नए आयाम मिले हैं साथ ही रिवाइज बजट में और भी नई सौगात क्षेत्र को मिलेगी यह बात स्थानीय विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने रविवार शाम विधायक कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में स्थानीय मीडिया से रूबरू होते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने की ओर कृत संकल्पित है। इसी क्रम में वह स्वयं भी क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत बजट में क्षेत्र को कई सौगातें मिली है, जिसमें सांगानेर ढिकोला रोड के खायड़ा चौराहे है से डूंगरी चौराहे तक 12 किलोमीटर की चौड़ी सड़क हेतु 21 करोड़ 50 लख रुपए, कादी सहाना से मालखेड़ा के लिए वर्षों से लंबित मांग के अनुरूप सड़क निर्माण हेतु 4करोड रुपए तथा विधानसभा क्षेत्र में नॉन पैचेबल सड़कों के कार्य हेतु 10 करोड रुपए, शाहपुरा में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 2 करोड़ 33 लाख, विधायक जनसुनवाई केंद्र निर्माण हेतु 10लाख रुपए की स्वीकृतियां हुई है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के रायला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोनत करने तथा शाहपुरा में सावित्रीबाई फुले छात्रावास, महाविद्यालय स्तरीय बालिकाओं के लिए छात्रावास के साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय के निर्माण हेतु भी बजट में स्वीकृतियां मिली है। साथ ही विधायक बैरवा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर कचरा संगठन वाहनों पर विल विकल टेकिंग सिस्टम लगाकर कंट्रोल कमांड सेंटर का निर्माण कर इसे राज्य स्तरीय कमांड सेंटर से जोड़ा जाना भी बजट में तय किया गया है। जिससे क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर नया एवं मजबूत सिस्टम डेवलप होगा। रियासत काल में बने क्षेत्र के प्रमुख सिंचाई स्त्रोत नाहर सागर बांध के सुदृढ़ीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा 21 करोड़ 27 लाख तथा उम्मेद सागर की प्रमुख नहर को शाहपुरा शहर में कवर अप करवाने हेतु 7 करोड़ 49 लाख रूपों की भी स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा हुई है। साथ ही स्थानीय पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने से स्थानीय पशुपालकों को खास लाभ मिलेगा। 5000 से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र को सीसी अटल प्रगति पत्र की सौगात के साथ ही प्रदेश भर में नई 500 रोडवेज बसों के संचालन के क्रम में क्षेत्र को भी कई नई बसे मिल पाएंगी। इसके साथ ही विधायक बैरवा ने बताया कि पिछली बजट में क्षेत्र को मिले प्रमुख सौगातो खेल स्टेडियम, खेल अकादमी के लिए स्थान का निर्धारण करने के साथ ही बजट भी स्वीकृत हो चुका है शीघ्र ही इनका निर्माण भी शुरू होगा। पूर्व बजट में मिले रोडवेज बस डिपो को लेकर उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा रोड पर स्थित नगर परिषद के बस स्टैंड पर ही सरकार के निर्देशानुसार जल्दी ही निगम का स्टाफ एवं नई रोडवेज बसों का संचालन शुरू होगा।
जिले को लेकर डॉ बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शाहपुर जिले का दर्जा समाप्त करने से क्षेत्रवासीयो सहित वह स्वयं आहत है एवं फिर से शाहपुरा को जिले का दर्जा मिल पाए इसको लेकर वह निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री एवं जिला कमेटी को उनके द्वारा प्रेक्षित पत्रों को बताते हुए कहा कि उन्होंने सरकार के समक्ष शाहपुरा जिला बनाए रखना को लेकर संपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किए हैं तथा निरंतर जिले को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता ठीक कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि सरकार द्वारा जब भी नए जिलों का गठन किया जाएगा उसमें शाहपुरा का दर्जा प्राथमिकता से मिलेगा।