
*28 को बनाया जाएगा काला दिवस शाहपुरा रहेगा संपूर्ण बंद, धरना रहेगा अनवरत जारी*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के तहत आज *55वें* दिन संघर्ष समिति एवं अभिभाषक संस्था की हुई सामूहिक मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 28 तारीख को काला दिवस के रूप में बनाया जाएगा एवं शाहपुरा संपूर्ण बंद रखा जाएगा। और आंदोलन एवं धरना अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर संघर्ष समिति के संयोजक अधिवक्ता रामप्रसाद जाट उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह सचिव वीरेंद्र पत्रिया सुनील शर्मा कैलाश सुवालका अंकित शर्मा आशीष भारद्वाज प्रियेश सिंह यदुवंशी राहुल पारीक सोहेल खान आशीष पालीवाल सूर्य प्रकाश सुखवाल रामेश्वर सोलंकी अविनाश शर्मा उदयलाल बेरवा भगवान सिंह यादव हाजी उस्मान छिपा राजेंद्र बोहरा पत्रकार अनुज काटिया अंकित मालू अर्पित कसेरा प्रेम शारदा दीपक मीणा संदीप जीनगर विजय जोशी देव पाराशर पत्रकार राजेंद्र पाराशर कुलदीप यादव अशोक बोहरा धनराज जीनगर शंकर खटीक राजेश टेपण संजय गौड़ आदि संघर्ष समिति और अभिभाषक संस्था के सदस्य मौजूद थे।