विजयनगर कांड को लेकर गंगापुर में बंद रहे बाजार, सकल हिंदू समाज द्वारा उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
विजयनगर में हुए ब्लैकमेल और शोषण कांड के विरुद्ध गंगापुर में आज सकल हिंदू समाज के बैनर तले विशाल रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पर उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई को दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा और फांसी तक देने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया। इस दौरान नगर क्षेत्र में सभी बाजार बंद रहे। रैली नरसिंह चौक से प्रारंभ होकर सहाड़ा चौपाटी, भूत बावजी, बस स्टैंड होते हुए उपखंड कार्यालय तक पहुंची। रैली में मौजूद लोगों में विजयनगर की घटना के प्रति घोर आक्रोश देखा गया। उपखंड कार्यालय पर उपस्थित हिंदू समुदाय को धर्म जागरण एवं समन्वय के जिला विधिक प्रमुख अरविन्द चौधरी द्वारा ज्ञापन का वाचन कर सुनाया गया और उक्त ज्ञापन में उल्लेखित विषय को बताते हुए उपखंड अधिकारी से शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग, लाइब्रेरी, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे एवं अन्य सार्वजनिक स्थान पार्क आदि पर पुलिस की सतत और तीव्र निगरानी की मांग बताई। अवयस्क एवं संदिग्ध जोड़ों के प्रति सभी वर्गों को सजग रहने की बात कही गई। इस दौरान आसपास के क्षेत्र में लव जिहाद, भूमि जिहाद के पूर्व में हुए मामलों का भी उल्लेख किया गया और बालिकाओं में जागृति के लिए प्रशासनिक स्तर पर काउंसलिंग की व्यवस्था की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान संजय रुइया, जगदीश चंद्र झवर, दिनेश लक्षकार, शोभा लाल जीनगर, विद्या प्रसाद जोशी, अमृतलाल पटवा,प्रकाश चंद्र पिछोलिया, शिवलाल जीनगर, कन्हैयालाल माली, घनश्याम सिंह राठौड़, शिवकरण चंदेल, गोपाल लाल दाधीच, अमित तिवारी, प्रभुलाल माली, पवन टेलर, भेरूलाल सुराणा, तुषार अग्रवाल, लखन माली,जमनेश खटीक, रामप्रसाद माली, भूपेश पिछोलिया, सुनील तिवारी, राजकुमार सेन,मुरली सालवी,पवन सोनी मुरली माली, राजकुमार बंसल, जगदीश जीनगर, जगदीश माली एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।