महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल शोभायात्रा व बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी निकलेगी बुधवार को।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य आयोजन बुधवार को किया जायेगा। बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा
महाकाल की विशाल भव्य शोभायात्रा की शुरुआत गांधीनगर श्री राधे कृष्णा महाकालेश्वर मंदिर से होगी, जो गाजेबाजे के साथ विभिन्न धार्मिक झांकीयो के साथ , शोभायात्रा श्री राम मंदिर के सामने से होते हुए भीलवाड़ा रोड, बावड़ी चौराया ,मुख्य बाजार होते हुए श्री गांधी विद्यालय में पहुंचेगी ! श्री राधा महाकालेश्वर मंदिर , श्री राम मंदिर पुराना बस स्टैंड , बावड़ी चौराहा और वीर सावरकर चौराहे पर भी धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे !
श्री राम मंदिर के सामने और चार बत्ती चौराहा के स्थान पर मलखंभ का प्रर्दशन होगा! बाबा महाकाल भक्त मंडल गुलाबपुरा द्वारा इस बार महाशिवरात्रि को लेकर पिछले कई दिनों से भव्य तैयारिया चल रही है,कमेटी के सदस्य गोपाल वैष्णव ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व को और भव्य बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां चल रही है। शोभायात्रा कार्यक्रम में महाकाल के तीन रूप,राधा कृष्ण दरबार,नृसिंह अवतार, बाहुबली संग वानर, काली माता के तीन स्वरूप व हरदोज मल्लख़म्ब अकेडमी छावनी कोटा द्वारा मुख्य चौराहों पर रोप व पोल मल्लख़म्ब द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी व शोभायात्रा में बैंड बाजे हाथी घोड़े,जयपुर नरेश खाटू श्याम जी की झांकी ,बाबा महाकाल की सवारी,भूत प्रेत,अलगोजे जैसे कई और भी कार्यक्रम भी शामिल रहेंगे
शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा महाकाल की शाही सवारी रहेगी। शोभायात्रा के बाद आकर्षण का केंद्र इस बार गांधी स्कूल में सांय 8.00 बजे से स्टेज कार्यक्रम रहेगा जिसमे महादेव जटाधारी ग्रुप फतेहाबाद हरियाणा,सिरसा हरियाणा की नीलकंठ महादेव ग्रुप द्वारा आकर्षक लाइव झांकिया महाकाल भस्म आरती, कृष्ण रासलीला,काली माता स्वरूप सहित कई तरह की प्रस्तुति, हरदोल मल्लखंब एकेडमी छावनी,कोटा द्वारा कई हैरतअंगेज करतब दिखाये जाएंगे । महाकाल की सारी सवारी की शोभायात्रा के लिए श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल के सदस्य तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं । इस कार्यक्रम भव्य बनाने के लिए मुख्य बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों से, सामाजिक , स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क किया गया रहा है।
विभिन्न समूह द्वारा महाकाल की शोभायात्रा का स्वागत व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम स्थान पर किया जाएगा ।
महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल शोभायात्रा व बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी निकलेगी बुधवार को।

Leave a comment
Leave a comment