
*”पर्यावरण की प्रहरी: श्रेया कुमावत को ‘ब्यूटी विद ब्रेन अवार्ड 2025′”*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाडा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व योगदान देने वाली ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत को ‘ब्यूटी विद ब्रेन अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कल्कि फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किया गया, जो उनके समर्पित कार्यों की सराहना का प्रतीक है। श्रेया कुमावत ने वर्षों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए अनवरत कार्य किया है। उनका प्रभाव न केवल बच्चों तक सीमित रहा, बल्कि उन्होंने युवाओं को भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उनके प्रयासों ने समाज को यह सिखाया कि पर्यावरण की रक्षा केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है।
कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक वरुण रस्तोगी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, “श्रेया का कार्य सिर्फ पर्यावरण के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनमोल उपहार है। उन्होंने समाज में जागरूकता फैलाने का जो कार्य किया है, वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।” सम्मान प्राप्त करते हुए श्रेया ने कहा, “यह मेरे लिए सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि मेरी मेहनत और संकल्प की स्वीकृति है। यह सम्मान मुझे आगे भी पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।”
यह पुरस्कार न केवल उनके कार्यों की मान्यता है, बल्कि समाज के लिए एक संदेश भी कि यदि संकल्प दृढ़ हो, तो एक व्यक्ति भी परिवर्तन की लहर ला सकता है। इससे पूर्व भी श्रेया को प्रतिष्ठित ‘कल्कि गौरव सम्मान’ से नवाजा जा चुका है। उनका जीवन समाज के लिए एक मिसाल है कि सौंदर्य केवल बाहरी नहीं होता, बल्कि विचारों और कर्मों से परिभाषित होता है।