राजमहल सिटी कोलोनी में श्री खाटू श्याम के भजन कीर्तन आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा राजमहल सिटी कॉलोनी में विशाल खाटू श्याम का कीर्तन ओर फागोत्सव हर्ष ओर उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया व बाबा के 56 भोग,खीर ओर चूरमे का भोग लगाया ।
कार्यक्रम में अखिलेश दाधीच हुरड़ा ओर चंचल मालवीय भीलवाड़ा ने मीठे मीठे भजनों की प्रस्तुति दी । कीर्तन का प्रारंभ अखिलेश द्वारा गणेश वंदना के साथ किया और फिर वीर हनुमाना के भजनों की प्रस्तुति दी फिर फागोत्सव के भजनो पर महिलाओं और युवाओ द्वारा जमकर नृत्य किया और गुलाल होली खेली एवं भीलवाड़ा से आई चंचल मालवीय ने अपनो भजनों की प्रस्तुति गणेश वंदना से शुरू किया फिर मारा रे बालाजी सालासर वाला,मारा रे बालाजी मेहंदीपुर वाला ओर खाटू वालो बाबो श्याम की जोड़ी को जवाब नही के भजन पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । मोहन आओ तो सही मीरा बाई एकली खड़ी ।
सहित भजनों पर श्रद्धालुओं ने खूब नृत्य किया । साथ ही फाग के गीतों पर सभी पुरुषों और महिलाओं ने गुलाल ओर फूलों के साथ होली खेलते हुए नृत्य किया । आयोजक नाथूलाल, कैलाश चन्द्र, संजय शिमला गांधी , ओर विकास गांधी ने गायक कलाकार अखिलेश ओर चंचल का श्याम बाबा की चुनरी ओढ़ाकर कर स्वागत किया ।
राजमहल सिटी कोलोनी में श्री खाटू श्याम के भजन कीर्तन आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment