चारभुजा के लगाया छप्पन भोग, आज साय निकली शोभायात्रा
भीलवाड़ा 29 मार्च
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र कृष्णा अमावस्या 29 मार्च शनिवार को माहेश्वरी समाज के बड़े मंदिर में चारभुजा नाथ के प्रातः 6 बजे विधि विधान पूर्वक पंडितों द्वारा दुग्ध अभिषेक, किया गया छप्पन भोग झांकी दर्शन प्रातः 10 बजे से सजाई गई पूरे निज मंदिर को कई कलर के फूलों एवं रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया दोपहर महा आरती के बाद छप्पन भोग प्रसाद वितरण किया गया फूलडोल महोत्सव के तहत आज 4 बजे भगवान चारभुजा नाथ की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा बड़े मंदिर से होते हुए धान मंडी, सांगानेरी गेट,
दूधाधारी गोपाल मंदिर ,भदादा मोहल्ला, कृष्ण मोहल्ला, माणिक्य नगर होते हुए बड़े मंदिर पहुंचेगी जिसके तहत चारभुजा नाथ के प्रतीक के रूप में राधा कृष्ण की प्रतिमाए चांदी के बेवान में बैठाकर साय 4 बजे से शहर भृमण को निकलेंगे जो 30 मार्च को प्रातः 7:30 बजे पुन निज़ मंदिर प्रस्थान करेंगी जहां बेवान की आरती की जाएगी ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताएं कि भीमगंज थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ चारभुजा नाथ के छप्पन भोग में ट्रस्ट संरक्षक उदयलाल समदानी रामेश्वर तोषनीवाल,अध्यक्ष चंद्र सिंह तोषनीवाल, मंत्री प्रहलाद भदादा,रामस्वरूप तोषनीवाल ,बद्रीलाल डाड, रमेश बाहेती ,रमेश जागेटीया, सुनील कुमार सोनी, प्रमोद डाड, सत्यनारायण तोतला सहीत ट्रस्टी गण उपस्थित है