*संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारी को लेकर मीटिंग*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा-:भारतीय संविधान निर्माता दलित पिछड़े के मसीहा भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की आगामी 14 अप्रैल को 134 में जन्म दिवस के उपलक्ष में शाहपुर कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में कई कार्यक्रम आयोजित करके बाबासाहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जाएगा और उनके जीवन पर आधारित शिक्षाओं को अपने का संकल्प लिया जाएगा उक्त कार्यक्रम की चर्चा को लेकर आज डॉक्टर अंबेडकर स्मारक पर बैठक आयोजित की गई जिसमें अंबेडकर विचार मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर उदय लाल बेरवा देवीलाल बेरवा पुष्पेंद्र कुमार घूसर बसंती लाल निर्वाण थान मल परिहार रमन कुमार बेरवापार्षद देवीलाल रेगरदिनेश कुमार टेपन कमलेश कुमार कोली शांति लाल घूसर रमेश चंद्र घूसर जगमोहन ऐरवाल शांतिलाल बेरवा दिनेश बेरवा मोहन लाल रैगर सीताराम कोलीमहावीर बैरवा रामचंद्र बेरवा दिनेश कुमार बेरवा राजेंद्र कुमार खटीक आदि उपस्थित थे बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय एकता अखंडता सांप्रदायिक सद्भाव दलित चेतना को लेकर 14 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे फुलिया गेट से डॉक्टर अंबेडकर स्मारक तक विशाल संकल्प रैली निकाली जाएगी और रैली के समापन पर डॉ अंबेडकर स्मारक पर जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में एवं अलग-अलग समाजों में जनसंपर्क किया जा रहा है