*आधार का नहीं, अपनी समस्या का स्थाई समाधान निकाला…*
भीलवाड़ा/पुर रोड स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पेड़ पर लगा ये बॉर्ड यहां आने वालों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां ई-मित्र संचालक ने आधार की समस्याओं के बीच अपना स्थाई समाधान ढुंढ निकाला और कार्यालय परिसर में एक पेड़ पर स्थाई रूप से बॉर्ड लगा दिया। जिस पर “तकनीकी समस्या का कारण बताते हुए आधार मशीन का बंद होना दर्शाया जा रहा है”। बॉर्ड पर अंकित मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क किया गया तो संचालक ने कॉल अटेंड नहीं किया। ऐसे में इस क्षेत्र के आसपास रहने वालों को आधार में करेक्शन करवाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शिक्षा विभाग स्टाफ की मानें तो उनका कहना है की विभाग ने ई-मित्र संचालक को सिर्फ जगह मुहैया करवा रखी है। हमारा उसके कामकाज से कोई लिंक नहीं है।
*(फोटो: राजेश जीनगर)*