श्री माधव गौ उपचार केन्द्र की टीम ने घायल ऊंट के बच्चे की सुध ली।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केन्द्र की टीम ने घायल ऊंट के बच्चे का मौके पर पहुँच कर ली सुध। निकटवर्ती रूपाहेली स्टेशन के पास आगुचा रोड पर सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए ऊंट के बच्चे का पैर टूट गया था, जिसकी सूचना पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा की टीम ने सुराणा इलेक्ट्रॉनिक्स की क्रेन वाली गाड़ी से रेस्क्यु किया इस दौरान उपचार केंद्र के मुकेश कुमार शर्मा, नवनीत जांगिड, सत्यनारायण प्रजापत, शिवराज सिंह राठौड़, कैलाश, सोनाथ रेबारी आदि टीम सदस्य मौजूद थे।
श्री माधव गौ उपचार केन्द्र की टीम ने घायल ऊंट के बच्चे की सुध ली।

Leave a comment
Leave a comment