आईजी, रेंज अजमेर ने किया बनेड़ा थाने का निरीक्षण
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) ओम प्रकाश वर्मा (आईजी, रेंज अजमेर) ने सोमवार को बनेड़ा पुलिस थाने का निरीक्षण किया ।
आईजी ओम प्रकाश वर्मा के थाना परिसर में पहुंचते ही बनेड़ा पुलिस जवानों द्वारा सलामी गार्ड ऑफ ऑनर दी गई ।
थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया की आईजी ओम प्रकाश वर्मा, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के साथ वार्षिक निरीक्षण के लिए बनेड़ा पहुंचे और पुलिस थाने का जायजा लिया । थाना अधिकारी से क्षेत्र के बारे में चर्चा कर जानकारी ली ।
वहीं आईजी सर ने क्राइम मीटिंग लेते हुए बनेड़ा थाने में दर्ज मामले, निस्तारित मामले, पेंडिंग मामले और परिवाद के बारे में जानकारी लेने के साथ ही रिकॉर्ड की भी जांच की और पुलिस का ध्येय ‘अपराधियों में डर-आमजन में विश्वास’ को बरकरार रखने के लिए निर्देशित किया। महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम जैसे मामले में त्वरित कार्यवाही करने की दिशा निर्देश दिए । वही पुलिस कर्मियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की ।
इस दौरान शाहपुरा एडिशनल एसपी राजेश आर्य, सीओ ओम प्रकाश बिश्नोई, बनेड़ा थानाधिकारी मूल चंद वर्मा भी साथ में उपस्थित रहे ।