गूंदी के हनुमान जी मंदिर में अल सुबह तक बही भजनों के रस की धारा तो घाटी के बालाजी के यहां विशाल भजन संध्या और भव्य मेला संपन्न
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) हनुमान जन्मोत्सव पर बनेड़ा कस्बे में दिन भर अनेक कार्यक्रम चलते रहे जिससे पूरे दिन भक्ति मय वातावरण बना रहा ।
हनुमान जयंती उत्सव पर कस्बे में शाहपुरा रोड पर पुलिस थाने के पास स्थित गूंदी के हनुमानजी मंदिर में भी रंग रोगन, फूलों द्वारा आकर्षक डेकोरेशन सजावट के साथ ही मंदिर परिसर को भव्य स्वरूप प्रदान कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया ।
मंदिर पुजारी जितेंद्र आचार्य और आयोजन कमेटी के गणेश भण्डारी ने बताया कि हनुमान जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बालाजी महाराज को आकर्षक श्रृंगार व चोले से सुसज्जित कर दिव्य दर्शन दिन भर भक्तों के लिए खुले रहे । वही शाम को महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । रात्रि 9:00 बजे से कलाकारो की टीम द्वारा क्लासिकल भजनों की प्रस्तुति दी गई । कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से श्रोता मंत्र मुक्त हो गए और निरंतर भजनों में मगन होकर नाचते रहे । अल सुबह तक भजनों के रस की धारा बही ।
वहीं बनेड़ा कस्बे के गुलाबपुरा रोड स्थित ,पुरोहित जी की बावड़ी स्थित बालाजी मंदिर पर भव्य कार्यक्रम हुआ । मंदिर समिति के सदस्य ने बताया की हनुमान जयंती को लेकर बालाजी का आकर्षक सिंगार व चौला चढाया गया और भोग धराया गया जिसको लेकर भक्तों और आमजन में काफी उत्साह देखा गया है ।
बनेड़ा कस्बे में स्थित खारिया कुंड के बालाजी, कुड़ी के बालाजी, नाथ कुई के बालाजी, मंशापूर्ण बालाजी सहित सभी हनुमान मंदिरों में भव्य कार्यक्रम हुए ।
वहीं बनेड़ा कस्बे के आराध्य देव श्री घाटी के बालाजी के यहां भी हनुमान जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाया गया । आयोजन कमेटी की ओमप्रकाश छिपा ने बताया कि 11 अप्रैल को नवल भारद्वाज और उनकी टीम द्वारा रात्रि 8:00 बजे भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और 12 अप्रैल हनुमान जयंती के दिन भक्तों को श्री घाटी के बालाजी के आकर्षक श्रृंगार और चोले के साथ चमत्कारिक दर्शन सुबह से ही प्रारंभ हो गए जो देर रात तक चले । दिन में 2:00 बजे से भव्य मेले का शुभारंभ किया गया जो देर रात्रि तक चला, इसी के साथ ख्यात नाम कलाकारों द्वारा विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जो भी देर रात तक चली ।
भव्य शोभा यात्रा और अखाड़ा प्रदर्शन-
हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बनेड़ा कस्बे में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित किए जाने वाली यह शोभायात्रा बनेड़ा के श्री चारभुजा नाथ के मंदिर के यहां से 4.15 बजे रवाना हुई जो मुख्य बाजार और प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री घाटी के बालाजी मंदिर के यहां समापन हुआ। युवा शक्ति द्वारा इस शोभायात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन के साथ ही महाकाल की आरती भी आकर्षण का केंद्र रही । जय श्री राम के घोष निरंतर गुंजायमान होते रहे और पूरे मार्ग में भजनों पर युवा शक्ति नृत्य करती रही ।