*फूलिया गेट स्कूल में टंकी निर्माण कार्य रुकवाने की सुचना पर आमजन भड़के*
*पार्षदों ने दी आंदोलन की चेतावनी*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा में पानी की टंकी निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रानी महल के पास डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 4 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी बन रही है। यह टंकी शहर की 40 प्रतिशत आबादी को पानी की आपूर्ति करेगी।
टंकी का निर्माण कार्य आधा पूरा हो चुका है। इस बीच एक स्थानीय संस्था ने निर्माण पर आपत्ति जताई। सुबह थानाधिकारी सुरेश चंद्र पुलिस बल के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार के कर्मियों से बातचीत की।
वार्ड पार्षद स्वराज सिंह के अनुसार, ठेकेदार के कर्मियों को लगा कि पुलिस ने निर्माण रोकने को कहा है। इस पर कई संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग वहां पहुंचे। उन्होंने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
थानाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वे आर्कियोलॉजी विभाग के एक पत्र के संदर्भ में वहां गए थे। वार्ड पार्षद ने बताया कि यह निर्माण जिला कलेक्टर की अनुमति से हो रहा है।
वार्ड पार्षद डॉ. इशाक खान कायमखानी ने चेतावनी दी कि इस स्थान की पुरानी टंकी जीर्ण-शीर्ण है। नई टंकी का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो शहर की आधी आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा।
सिंचाई विभाग के पूर्व इंजीनियर ठाकुर शक्ति सिंह पढिहार ने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य की जांच कर सकता है। लेकिन जनहित के काम को रोकने की कोशिश की गई तो जन आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस द्वारा काम रुकवाने की सूचना ठेकेदार के कार्मिकों द्वारा सूचना देने के बाद जनप्रतिनिधि सहित आम लोग उत्तेजित हो गए और निर्माण स्थल पर जाकर नारेबाजी करने लगे।
उधर थानाधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि वह कार्य रोकने नहीं गए थे जबकि आर्कियोलॉजिकल डिपार्मेंट का कोई पत्र आया था इसको लेकर वह मौके पर पहुंचे थे।
उधर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग की स्वीकृति तथा जिला कलेक्टर की स्वीकृति तथा भूमि आवंटन के आदेश के बाद ही यहां पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है यह जारी है।