भाजपा ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के तत्वाधान टॉक व लोहार समाज ने सौंपा ज्ञापन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शीघ्र काम शुरू हो की मांग की
भीलवाड़ा 7 जनवरी शहर में एक और ओवर ब्रिज बने यह आज की मूलभूत आवश्यकता है कब तक भीलवाड़ा की जनता ओवर ब्रिज के इंतजार में अंडर ब्रिज में जाने से परेशान रहेगी इसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देश पर आज भाजपा ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के तत्वाधान टाक समाज एवं लौहार समाज ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ज्ञापन में एक और ओवर ब्रिज की आवश्यकता को लेकर कहा कि भीलवाड़ा शहर में पटरी के इस पार से उस पार फाटक बंद रहने के दौरान अंडरब्रिज में आए दिन जाम में उलझना होता है दूसरी ओर भीलवाड़ा औद्योगिक नगरी के साथ-साथ जनसंख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए एवं मेडिकल इमरजेंसी के होने के साथ ओवर ब्रिज का तत्काल स्वीकृत होने के बाद काम शुरू करने की मांग की इस दौरान ओवरब्रिज संघर्ष समिति के संयोजक अनिल चौधरी ,सह संयोजक सत्यनारायण गूगड, जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, सुमित नाहर, दिनेश सुथार, दीपेश नेनावटी डॉ उमाशंकर पारीख, मनीष जांगिड़ ,सत्यनारायण टाक ,शैलेंद्र टाक, गोपाल, चमन सिंह, गौरव ,विजय, सुरेश ,कुलदीप, शैलेंद्र टाक ,गोपाल लोहार शोभाराम लोहार, केदारमल, प्रकाश, सोहनलाल लोहार उपस्थित थे