श्रीनगर माहेश्वरी सभा के चुनाव 19 को
नगर माहेश्वरी सभा में 41 सदस्यों का कार्य समिति गठन होगा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 13 जनवरी जिला माहेश्वरी सभा के द्वारा श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के सत्र 2022- 25 के चुनाव 19 जनवरी ,गुरुवार को महेश छात्रावास,नेहरू रोड भीलवाड़ा पर रखे गए हैं मुख्य चुनाव अधिकारी रतनलाल मंडोवरा ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में 15 क्षेत्रीय सभाओं से 4474 माहेश्वरी परिवारों से लगभग 300 निर्वाचित प्रतिनिधि, पदेन सदस्य नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष को चुनेंगे
चुनाव अधिकारी लक्ष्मीनारायण सोमानी मधुसूदन बागला ने बताया कि चुनाव ,अध्यक्ष पद के लिए होगा जिसमें 41 कार्य समिति का गठन किया जाएगा इनके द्वारा एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष ,एक मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक संगठन मंत्री ,तीन संयुक्त मंत्री चुने जाएंगे मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारु, जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी ,नगर अध्यक्ष केदारमल जागेटिया ,नगर मंत्री अतुल राठी ने तैयारियों के साथ बैठक की, चुनाव कार्यक्रम में अध्यक्ष पद व कार्यसमिति सदस्य हेतु नामांकन दोपहर 12:15 से 1:30 तक ,वैद्य नामांकन प्रकाशन 1:45 तक, नाम वापसी 2:30 तक, अंतिम प्रत्याशियों की सूची 2:45 बजे प्रकाशित होगी, आवश्यक होने पर मतदान 3:30 से 5:30 बजे तक, मतगणना, परिणाम एवं शपथ मतदान के तुरंत पश्चात होगी, अध्यक्ष द्वारा कार्यकारी मंडल में पांच एवं कार्य समिति में 5 सदस्यों का मनोनयन भी किया जाएगा