कानिया विधालय प्रधानाचार्या को स्थानांतरण पर दी गई विदाई!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानियां में प्रधानाचार्या शशि डीग्वाल के स्थानांतरण पर उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई !
प्रधानाचार्या का स्थानांतरण असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर ज्वाइंट डायरेक्टर अजमेर में हुआ है, कार्यवाहक प्रधानाचार्या मंजू मीणा ने उनके द्वारा विद्यालय में दिए गए, समय उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनको आगे के जीवन के सफल हेतु भावभीनी विदाई दी गई! इस मौके पर रामरतन पारीक, पूरणमल , मनोज , धर्म प्रकाश , ज्ञान प्रकाश , शिवराज गुर्जर, जमनालाल, सलमा मैडम, कंचन मैडम, पुष्पा मैडम, तारा मैडम, मधुबाला मैडम, प्रियंका मैडम, आदि मौजूद थे! कार्यक्रम का संचालन देवपाल शर्मा ने किया!