एकदिवसीय वॉलिंटियर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
संवाददाता रवि शंकर सोनी
शाहपुरा भीलवाड़ाशाहपुरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खामोर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा में एक दिवसीय वालंटियर प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुआ। केआरपी एवं प्राध्यापक विशाल सारस्वत ने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया। संचालन अध्यापक निंबाराम गुर्जर ने किया। प्रशिक्षण का प्रारंभ महाराज श्री कैलाश जी शर्मा द्वारा मां सरस्वती की वंदना व केआरपी महोदय का स्वागत करके किया गया। शिविर में सत्यनारायण बैरवा ईमित्र संचालक, सत्यनारायण जाट, सायरमल जाट,कैलाश बावरी विष्णु बावरी आदि उपस्थित रहे।