*मेडिसिटी के लिए ज्ञापन दिया*
नगर विकास न्यास भीलवाड़ा की आजाद नगर स्थिति मेडिसिटी योजना को धरातल पर उतारने के लिए
भीलवाड़ा मेडिसिटी संघर्ष समिति के बैनर तले शहर के लोगों ने आज कुंभा सर्कल आजाद नगर से वाहन रैली निकाली जिसका नेतृत्व संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक सहित क्षेत्र के सभी पार्षद एवं सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों के नेतृत्व में रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया रैली में शामिल लोगों ने मेडिसिटी चाहिए नारे लिखी तख्तियां लेकर रैली कलेक्ट्रेट गेट पहुंची यहां पर शहर विधायक अवस्थी ने संबोधित करते हुए कहा कि मेडिसिटी का विषय राजनीतिक नहीं है मेडिसिटी योजना अपलोड हो चुकी है ,इस के नक्शे साया हो चुके हैं ।
शहर में यूआईटी ने मेडिसिटी के प्रचार के कहीं होल्डिंग्स भी लगाए थे ।मैंने कलेक्टर साहब को मेडिसिटी के लिए पूर्व में चिट्ठी भी लिखी थी, लेकिन आज तक कोई हलचल नहीं हुई नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने मेडिसिटी को पटरी पार एवं शहर के लिए बहुत आवश्यक बताया । कार्यक्रम का संचालन पार्षद लव कुमार जोशी ने किया ।
इस हेतु प्रशासन द्वारा कदम नहीं उठाने की दशा में यदि समिति आंदोलन करें । हम सभी तैयार रहेंगे मेडिसिटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष पार्षद अनिल सिंह जादौन ने कहा की पहले भी दो तीन बार हम जिला प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं ,पर कोई ठोस जवाब नहीं मिला मेडिसिटी के कार्य को तत्काल शुरू किया जावे इस क्षेत्र के आजाद नगर ,बापू नगर, बीलिया ,कृष्णावतो खेड़ी, चंद्रशेखर आजाद नगर सहित क्षेत्र के आसपास के 20- 25 गांव लाभान्वित होंगे । साथ ही शहर में लगभग 1600 औद्योगिक इकाइयों मैं कार्यरत लगभग डेढ़ लाख श्रमिक वर्ग को भी फायदा मिलेगा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर को लेकर मेडिसिटी का कार्य जल्दी शुरू करने की मांग की गई । समिति अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन ने बताया की कलेक्टर ने मेडिसिटी बनाने का आश्वासन दिया है।